यह योजना राजस्थान सरकार की योजना है
इस योजना का उद्देश्य चिकित्सा सुविधा, सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना है
राजस्थान के सभी नागरिक जिनका जन आधार कार्ड बना हुआ है यह सब लोग लाभार्थी होंगे
इस की शुरवात 18 दिसंबर 2019 की गयी है
आप अपने नजदीकी ईमित्र की दुकान से भी जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है
या फिर अगर बिना किसी को पैसा दिए घर पर ही आप खुद डाउनलोड करना चाहते है तो
2 तरीको से आप जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है
जैसे की
जन आधार कार्ड को मोबाईल ऐप से डाउनलोड करे
राजस्थान SSO id से जन आधार कार्ड डाउनलोड करे
जन आधार कार्ड को “Jan Aadhaar App ” से या फिर ” SSO ID ” से डाउनलोड होने के लिए आपके मोबाईल नंबर आधार कार्ड मे रजिस्टर्ड करना होगा या फिर आपका मोबाईल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक करना पड़ेगा
क्योंकि Aadhar card से मोबाईल नंबर पर ओटीपी आएगा तब ही आप “जन आधार कार्ड “को डाउनलोड कर पाएंगे
पहले आप “Jan Aadhaar App ” को playstore से डाउनलोड करे install करे
यह App ओपन करेंगे तो इस App मै आपको “Download E -Card ” का option दिखेगा यह ओपन करे
इस मै ” Jan Aadhaar Acknowledgement Id ” या फिर ” Jan Aadhaar ID ” दोनो मै से एक डालेंगे
इस के बाद आपको जन आधार कार्ड मे जीतने भी आपके फॅमिली मेंबर है उनके नाम दिखेंगे
आपको फिर जिस भी सदस्य का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर है उसको क्लिक करे
फिर उस सदस्य के मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा , वह OTP डालकर VERIFY करे
फिर आपके मोबाइल मे Jan Aadhaar Card PDF file Download हो जायेगा फिर आप PRINT
निकालके काम मे ले सकते है
SSO ID से Jan Aadhaar Card Download करे
उसके लिए आपको एक SSO ID बना लेनी है इस वेबसाइट पर जाकर “ https://sso.rajasthan.gov.in/register “
SSO ID बनाने के बाद इस वेबसाइट “https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard ” पर जाकर
“Citizen Enrollment ” पर क्लिक करे उस मे आधार नंबर डाले
फिर आपको एक OTP आजायेगा फिर उस OTP को भर दे
और Download Ecard पर क्लिक करे और आपका जन आधार कार्ड पीडीएफ़ फाइल मे अपने फोन मे डाउनलोड होगा