Trading psychology – Keep Realistic expectation

  • आपको अपने ट्रेडिंग के शुरवात मे पहले दिन से 1 करोड कमाने के सपने देखने नहीं चाहिए यह बात ऐसे हो जाएगी के जॉब के पहले दिन आप salary hike के सपने देखने लगते है.
    यह simply un-realistic है.
    और आपको हर एक ट्रेड मे प्रॉफिट के बारे नहीं सोचना चाहिए.
    लॉसेस यह एक गेम का हिस्सा है.
    और sucessful ट्रेडर के भी लॉसेस होते है.
    इस बात को आप जितना जल्दी समज लेंगे उतना आपके लिए अच्छा है.

 

  • अपने ट्रेड्स को ओब्जेक्टिवेली एनालिसिस करे , अपने ट्रेड मे क्या गलत हुआ
    कैसे गलत हुआ यह चेक करे
    क्या यह stratigy गलत है , या फिर गलत timing पर entry ले ली या फिर कुछ और factor है
    और यह सब आप कर सकते है ट्रेडिंग जर्नल के मदत से
    हमेशा अपनी ट्रेड का एक डिटेल रखे
    trade की एंट्री कहा पर ले ली exit कहा पर ;ले ली
    उसका logic क्या था और आपके emotion क्या थे उस वक़्त पर यह सब आपको
    ट्रेडिंग जर्नल लिखना होगा
    और यह trading journal आपको बेहतर ट्रेडर बना देगा

Leave a Comment